फ़ॉलोअर

बुधवार, 16 मई 2012

मैं ठहरी अदनी सी एक नदिया





  मैं ठहरी अदनी  सी एक दरिया,  तू है समन्दर कहाँ पता था ?
हुए कभी हमकिनार तो तुम ,  चले हमें दरकिनार करके 

    तू इतना गहरा कि, दिल में क्या है ,  तेरे मुझे ये कहाँ खबर थी
       मैं तेरी जानिब निकल पड़ी थी, तमाम 
अडचन को पार करके
 मिलोगे कैसे ? कि जब हमारी ,   किस्मत खानाबदोश राहें 
     अधूरी हसरत मचल रही है ,  हमारे दिल में गुबार बनके 

  नहीं है मुमकिन तेरे लिये भी,  तटों की चौखट को लाँघ पाना,
  तभी तो उठती है बेकली  ये  ,  तुम्हारे सीने में ज्वार बनके 

7 टिप्‍पणियां:

  1. हम सब एक मर्यादा से बंधे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. नहीं है मुमकिन तेरे लिये भी, तटों की चौखट को लाँघ पाना,
    तभी तो उठती है बेकली ये , तुम्हारे सीने में ज्वार बनके

    वाह,,,,,बहुत सुंदर रचना,..अच्छी प्रस्तुति ,...अंजनी कुमार जी,....

    वर्डवेरीफिकेशन हटा ले कमेंट्स देने परेशानी और समय बर्बाद होता है,....इस ओर ध्यान देगें

    MY RECENT POST,,,,फुहार....: बदनसीबी,.....

    जवाब देंहटाएं
  3. सीधी सपाट बे-लाग बिंदास भावाभिव्यक्ति .

    जवाब देंहटाएं
  4. नहीं है मुमकिन तेरे लिये भी, तटों की चौखट को लाँघ पाना,
    तभी तो उठती है बेकली ये , तुम्हारे सीने में ज्वार बनके
    प्रिय अंजनी जी बहुत सुन्दर ..हाँ मुश्किल तो हैं राहें लेकिन जहां चाह वहां राह ...खानाबदोश तो और रंगीन दुनिया और पुष्प से मिल लेते हैं
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण
    प्रतापगढ़ साहित्य प्रेमी मंच

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति! अच्छा लगा आपका ब्लॉग पढना. यूँही लिखते रहें!

    जवाब देंहटाएं
  6. हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं संजय भास्कर हार्दिक स्वागत करता हूँ...!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. आप की इस रचना को ब्लॉग पत्रिका चिरंतन के "समंदर" पर आधारित अंक में 8/6/12 को लिया जा रहा है. आभार.
    Blog Link - sachswapna.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं